October 28, 2021
हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी ने देखा होगा आजकल बहुत सारी मूवीज और वेब सिरीज आ रही है और बहुत सारे लोग उन्हें पसंद भी करते हैं लेकिन आज के लिए हमारा टॉपिक एक पॉपुलर टीवी सीरियल है, जिसका नाम Anupama सीरियल है।
तो इस पोस्ट में हम आपको Anupama Cast के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते है।
Anupamaa बहुत ही फेमस पॉपुलर इंडियन ड्रामा टीवी सीरियल है। यह एक हिंदी लैंग्वेज टीवी सीरियल है जो कि इंडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है। यह बंगाली सीरियल श्रीमोई पर आधारित है। अनुपमा सीरियल असल में इंद्राणी हैदर के एक बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है। श्रीमोई 10 जून 2019 से स्टार जलसा चैनल पर प्रसारित हो रहा है।
अनुपमा की बात करे तो यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है। इसे 13 जुलाई 2020 से स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है। इस सीरियल के डायरेक्टर रोमेश कालरा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर हैं, अनुपमा का अभी 1 सीजन ही आया है जिसके टोटल 403 एपिसोड्स आ चुके हैं जो कि 20 से 24 मिनट के हैं।
Read Full Article 👇👇👇